Muzaffarpur

May 02 2024, 18:30

मुजफ्फरपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। जिसमें बिहार के 5 लोकसभा सीट शामिल है। जिसे लेकर सभी दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताड़तोड़ चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। 

इसी कड़ी में आज गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में दो-दो लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अररिया में सभा को संबोधित करने के मुजफ्फरपुर में नड्डा विपक्ष पर जमकर बरसे। 

जेपी नड्डा ने सभा में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा इंडी गठबंधन के सभी पार्टी परिवारवादी पार्टी है। ये सभी परिवारवादी पार्टियां भ्रष्टाचार में डूबी है। कॉंग्रेस नेत्री सोनिया गांधी बेल पर हैं। बिहार में लालू राबड़ी तेजस्वी तेजप्रताप की पार्टी ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया, चारा घोटाला किया, अलकतरा घोटाला किया। ये सभी बेल पर हैं।

नड़्डा ने इस दौरान पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को भी निसाने पर लिया। कहा कि ममता- अभिषेक की पार्टी टीएमसी ने शिक्षक भर्ती घोटाला किया। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, सत्येंद्र जैन शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। 

जेपी नड्डा ने कहा अब कॉंग्रेस पार्टी दलित महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा का आरक्षण काटकर मुसलामानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश कर रहा है। जिसे बीजेपी किसी भी कीमत पर नहीं होने देगा। राहुल गांधी कह रहे हैं अब देश में लोगों की सम्पत्ति का सर्वे कराकर एक खास वर्ग को दे दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 10 साल में बिहार और मुजफ्फरपुर का जबरदस्त विकास हुआ है।. मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए करोड़ों रुपया दिया गया है। बिहार में तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा NH बना है। गाँव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। मोदी जी के नेतृत्व में तीसरे टर्म में भारत दुनिया का तीसरा अर्थव्यवस्था बनेगा। बीजेपी के पास भारत को विकसित भारत बनाने के लिए विजन है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 01 2024, 21:42

ब्रेकिंग: मुजफ्फरपुर NH 28 फ़ॉर लेन पर काँटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी के पास सड़क दुर्घटना मे 2 लोगों की दर्दनाक मौत

 

मुजफ्फरपुर NH 28 फ़ॉर लेन पर काँटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गुमटी के पास हुई सड़क दुर्घटना मे 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना के दौरान ट्रक ने लूना मोपेड को अपने चपेट में लेकर 100 मीटर तक ट्रक लूना को घसीटता रहा। लूना का टंकी फटने से ट्रक मे आग लगी। 

मौके पे दमकल की गाड़ी पहुँच आग पे काबू पाया, तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हुई। इस घटना में दो की मौत हो गयी।

दोनों मृतक पूर्वी चम्पारण के मधुबन थाना के रहने वाले थे। ट्रक से ठोकर लगने से दोनों मृतक लूना से थे और करीब 100 मीटर तक घसीटते रहा है जिस कारण दोनों का मौत घटना स्थल पे ही हो गई है।

 मृतक अपने बहन के यहाँ आ रहे थे जिनका आवास अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित है।

Muzaffarpur

Apr 30 2024, 16:31

निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस से नामांकन पर्चा किया दाखिल, कहा-जनता का प्यार है मेरे साथ

मुजफ्फरपुर : पांचवे और छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, वही मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मदिवार सह निवर्तमान सांसद अजय निषाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता कड़ी धूप में भी अपने उम्मीदवार और नेता के स्वागत में खड़े दिखे। 

आपको बता दें कि अजय निषाद के नामांकन को लेकर मुजफ्फरपुर क्लब में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी सहित इंडी गठबंधन के कई नेता और विधायक शामिल हुए।

नामांकन पर्चा दाखिल कर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार अजय निषाद ने साफ तौर पर कहा कि जन सैलाब देख कर अंदाजा लगा सकते है कि कितना समर्थन मिल रहा है। इंडी गठबंधन के सभी नेता जीत दिलाने के प्रयास में लगे है। साथ ही कहा की इस बार बाहरी बनाम स्थानीय मुद्दा है साथ ही आम जनता के समस्याओं को उठना है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 30 2024, 16:21

मुजफ्फरपुर :-वैशाली से राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

एंकर: पांचवे और छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, वही वैशाली लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मदिवार मुन्ना शुक्ला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, इस दौरान भारी संख्या में इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता करी धूप में भी अपने उम्मीदवार और नेता के स्वागत में खरे दिखे. आपको बता दें की नामांकन को लेकर मुजफ्फरपुर क्लब में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे तेजस्वी यादव सहित इंडी गठबंधन के कई नेता शामिल हुए.

इस दौरान मंच से नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सहित कई नेताओं और कांग्रेस और राजद पार्टी के विधायक का हुआ जुटान.

नामांकन पर्चा दाखिल कर उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला ने साफ तौर पर कहा की कही लड़ाई है ही नही, साथ ही कहा की वैशाली में रघुवंश बाबू के बच्चे हुए कामों को पूरा करेंगे और बिहार में चार तारीख को परिणाम दिख जायेगा.

Muzaffarpur

Apr 29 2024, 19:41

खुशी का माहौल मातम में बदला : शादी से पहले भीषण अगलगी, दर्जनों घर जलकर राख

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी और लू भरी हवा से अगलगी की घटना में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में अगलगी की घटना सामने आती रहती है। वहीं ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के बकुची पासवान टोला से सामने आया है। जहां दर्जनों घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आगलगी की घटना के सूचना के बाद कटरा, गायघाट सहित जिला के दमकल की टीम पहुंची। वही कटरा थाना और कटरा अंचलाधिकारी भी मौके पर पहुंची।

बता दें कि इस आगलगी की घटना में लाखो की क्षति आंकी जा रही है। क्योंकि दो दिन बाद एक लड़की की शादी थी। सजावट के लिए टेंट का सामान भी था। वो भी जल गया, साथ ही जानवर सहित बाइक भी जलकर खाक हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो रोकर बुरा हाल है।

पीड़िता ने बताया कि शादी का घर था और समान बहुत ज्यादा था सब जलकर राख हो गया. वही टेंट का भी काफी ज्यादा सामान जलकर राख हो गया। मवेशी भी जल गया, घर में मोटरसाइकल और खाने पीने का सामान रखा था सभी जलकर राख हो गया।

वही कटरा अंचलाधिकारी मधुमति कुमारी ने बताया कि घटना में कई घर जलकर राख हो गया है, शॉर्ट सर्किट से आग की घटना सामने आई है, दमकल की कई गाड़ी आग बुझाने में जुटी है, पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 29 2024, 16:18

वैशाली लोकसभा चुनाव के वीणा देवी ने अपनी उम्मीदवार का किया नामांकन पत्र दाखिल,नामांकन से पहले एक विशाल आशीर्वाद सभा का किया गया आयोजन

6 चरण में होने वाले वैशाली लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन NDA समर्थित लोजपा के उम्मीदवार वीणा देवी ने अपनी उम्मीदवारी का नामांकन पत्र दाखिल किया 

 नामांकन से पहले एक विशाल आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें NDA के सभी घटक दल के बड़े नेताओं ने इस आशीर्वाद सभा में हिस्सा लेकर खुद भी वीणा देवी बड़े वोटों के मार्जिन से जीत दिलाने और जनता से दिलवाने की अपील मंच से करते नजर आए 

बड़े नेताओं का जिक्र करें तो पूर्व मंत्री व BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन , लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग़ पासवान, BJP के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बृषन पटेल , बिहार सरकार के मंत्री व कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता , साहेबगंज विधायक राजू कुमार सिंह " राजू" पारू विधायक अशोक JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई नेताओं का नामांकन से पहले NDA समर्थित लोजपा रामविलास के उम्मीदवार वीणा देवी को आशीर्वाद दिया और जनता से NDA के पक्ष में वोट कर भारी मतो से जीत दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए आह्वान किया... पूर्व मंत्री व BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हेलीकॉप्टर छाप का बटन दबाए और BJP का मजबूत सरकार बनाए . 

इस आशीर्वाद सभा में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू राज के फ्लैश बैक के कहानी को बोल कर खूब तालियां बटोरी और विपक्ष के इंडिया गठबंधन के नेताओं को चुनचुनकर हमला बोला और NDA के समर्थन वोट मांगे जनता से

 उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपने भाषण के दौरान राजद सहित इंडी गठबंधन के नेताओ पर निशाना साधा

 इस मंच लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने जमकर निशाना साधा और राजद कॉंग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं पर हमला बोला और मोदी के नेतृत्व में देश के गौरवशाली बढ़ती हुई ताकत को बताया जो पूरे विश्व स्तर पर कैसे मान सम्मान बढ़ा है इसका जिक्र कर मोदी सरकार के दस साल के उपलब्धियों को बताया और हेलीकॉप्टर छाप का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील किया ...

Muzaffarpur

Apr 29 2024, 12:32

लोकसभा चुनाव वैशाली के छठे चरण की मतदान 25 मई को,नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की मतदान 25 मई को होना हैं। 

जिसके मध्य नजर मुजफ्फरपुर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वैशाली लोकसभा क्षेत्र मे 25 मई को चुनाव होना हैं, जिसके तहत नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही हैं। 

उन्होंने नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याशियों के लिए जारी नियमावली को बताते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया की मुक्कमल तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा चुकी हैं। एक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र अधिकतम 4 सेट में दाखिल कर सकते हैं।

 नामांकन प्रक्रिया के नियमों का पालन कराने हेतु दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा के करे प्रबंध किया गया हैं।

 11 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन की प्रक्रिया संपादित किया जाएगा। प्रत्याशियों को नामांकन कक्ष से 100 मीटर की निर्धारित दूरी पर मात्र 3 वाहनों की प्रवेश की अनुमती दी गई हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 6 मई तक हैं, स्क्रुटनी 7 मई को किया जाएगा एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 मई तक निर्धारित किया गया हैं। इसके साथ ही मतदान के दिन यानी कि 25 मई को सुबह 7 बजे से संध्या 6 बजे तक मतदान केंद्रों पर वोटिंग किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि वैशाली संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा में कुल 1942 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, सभी मतदान केंद्रों पर कुल 18 लाख अड़सठ हज़ार 235 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता वातावरण मे संचालन के उद्देश्य से 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मे कुल 222 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। राजनैतिक दलों एवं अभ्यार्थियो के चुनाव प्रचार संबंधि अनुमती अनुमंडल कार्यालय पूर्वी एव पश्चिमी से प्राप्त करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र पारु साहेबगंज और मीनापुर में पूर्व में हुए चुनाव में 4 बजे वोटिंग होती थी जिसमें एक Bara बदलाव हुआ हैं उन जगहों पर संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी। 

इस दौरान SSP राकेश कुमार ने बताया कि चुनाव संबंधित सुरक्षा का पुख्ता तैयारी किया जा चुका हैं।

Muzaffarpur

Apr 29 2024, 09:50

मुजफ्फरपुर में निवर्तमान सांसद अजय निषाद का इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, कर दिया जीत का दावा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद अजय निषाद का इंडी गठबंधन के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुसहरी में आयोजित इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में उम्मीदवार को लेकर सभी दलों के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। 

हालांकि मुजफ्फरपुर में कही न कही चेहरे की लड़ाई इस बार देखने को मिलेगी, क्योंकि टिकट कटने के बाद निवर्तमान सांसद अजय निषाद भाजपा से सभी रिश्ते तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया और कांग्रेस के सिंबल से मैदान में उतर चुके है।

आपको बता दें की निवर्तमान सांसद अजय निषाद दो बार बीजेपी से सांसद रहे है। हालांकि इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट कर पिछली बार 2019 में वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार डॉ राजभूषण निषाद को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया है। यहां गौर करने वाली बात है कि डॉ. राजभूषण निषाद 2019 में निवर्तमान सांसद अजय निषाद से काफी ज्यादा वोटो से हार चुके थे। 

अब देखने वाली बात यह होगी कि मुजफ्फरपुर में जनता का मूड किधर जाति है! मोदी की गारंटी या निवर्तमान सांसद के दस सालो का काम?!.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

Apr 28 2024, 20:48

मुजफ्फरपुर:- चमकी बुखार से निपटने को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने कर ली पुरी तैयारी,लोगो के बीच चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

 इन दिनो सूबे में भीषण गर्मी से लोगो का हाल बेहाल है बढ़ती गर्मी को लेकर विभाग द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई ताकि लू भरी गर्मी से बचाव किया जा सका... वही अगर बात करें बिहार के मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर में बढ़ती गर्मी के साथ साथ AES/चमकी बुखार का भी खतरा मंडराने लगा है,  

हालाकि चमकी बुखार से निपटने को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है... साथ ही लगातार जिले के पंचायतों में जागरूकता वार्ड स्तर तक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों एवरनेस लाया जा रहा है, 

जिससे की AES/चमकी बुखार पर रोकथाम और नियंत्रण किया जा सके... जागरूकता कार्यक्रम से लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके और चमकी बुखार के शुरुवाती लक्षण देखे ही इलाज कराना शुरू कर दें...

 चमकी बुखार के रोकथाम और निपटने को लेकर प्रशासनिक तैयारी कैसी है साथ ही जागरूकता को लेकर क्या क्या कार्यक्रम चलाए जा रहे है, इस बाबत पूरी जानकारी मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दी...

Muzaffarpur

Apr 28 2024, 17:52

सड़क किनारे से बरामद हुई युवक की लाश, इलाके मे सनसनी

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू पंचायत के सियारी पट्टी के समीप एक युवक का सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में डेड बॉडी बरामद होने के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। डेड बॉडी पर चाकू के निशाना देखकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं तेज है। 

इधर सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची गायघाट थाने की पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। वहीं मृतक की पहचान बेनीबाद थाना क्षेत्र के भरतनगर निवासी निरंजन कुमार (23) के रूप में बताई गई। 

डेड बॉडी के गले पर चाकू से वार होने का निशान पाया गया है। जिसके बाद युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। 

गायघाट थानाध्यक्ष पुरुषोत्म यादव ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि सड़क किनारे युवक की लाश पड़ी है। सूचना प्राप्त होते ही मौक़े पर पहुंच मामले की जांच की गई तो पाया गया कि युवक के गले पर चाकू से वार कर डेड बॉडी को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की तप्शीस में जुटी है। मृतक युवक की पहचान जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के भरत नगर निवासी हरिवंश राय के पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी